आज के समय में सबसे प्यारी चीज हमारा फोन है , एक पल भी हम फोन से दूर नहीं रह सकते, Daily लाइफ में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है, जैसे ही कोई न्यू फोन आता है बाज़ार में हमे उस फोन को लेने की इच्छा होती है लेकिन अपने बजट से ऊपर का फोन हम ले नहीं सकते। बाज़ार में रोज़ बहुत तरह के Phone अवेलबल होते है। इसी तरह एक फोन और आया है OnePlus Nord 5 . माना जा रहा है Nord सीरीज का सबसे बेहतरीन फोन है ये , इस Phone में 6800mah battery,50MP Camera or पावरफुल प्रोफेसर दिया गया है । इस लेख में हमने OnePlus Nord 5 Ki Full Specifications की बात की है ।
![]() |
| ONEPLUS NORD 5 |
OnePlus Nord 5 Specifications :-
Nord 5 में आपको Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3 चिपसेट मिलता है । OnePlus Nord 5 में आपको मिलती है 6800mah की पावर फुल बैटरी, जिसे चार्ज करने के लिए आता है 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर, इसके साथ 12GB तक की RAM और मैक्सिमम 512 GB स्टोरेज मिलता है ।
OnePlus Nord 5 Display :-
![]() |
| OnePlus Nord 5 Display |
अगर हम इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको मिलती है 6.83 इंच (113.3 cm. , 90.1 % Screen to body Ratio)की स्विफ्ट एमोलेड, 144Hz, 3840Hz PWM,HDR1+,800 NITS (TYP) 1400 NITS (HBM),1800 NITS (PEAK) . 1272×2800 Pixel का Resolution मिलता है। Nord 5 Corning Gorilla Glass 7I की प्रॉटेक्शन के साथ आता है ।
Oneplus Nord 5 Camera :-
![]() |
| Oneplus Nord 5 Camera |
Nord 5 में आपको डुअल कैमरा देखने को है । रियल कैमरा 50 MP, f/1.8, 24mm (wide) ,1/1.56", PDAF OIS , जिस से आप 4K @30/60fps ,1080@30/60/120fps की वीडियो शुट कर सकते हो।
2nd कैमरा 8 MP , F/2.2, 15MM ,116° ULTRAVIDE , 1/4.0", LED FLASHLIGHT,ultra HDR, panorama के साथ आता है ।
सेल्फी के लिए 50 MP, single कैमरा दिया गया है , जिससे आप 4k की वीडियो ओर फोटो शूट कर पाओगे।
OnePlus Nord 5 Ram & Storage:-
Storage की बात करे तो आपको इस फोन में 3 वेरिएंट मिलते है ।
• 8 GB RAM 256 GB ROM
• 12 GB RAM 256 GB ROM
• 12 GB RAM 512 GB ROM
आप अलग से मेमोरी कार्ड नहीं डाल सकते।
OnePlus Nord 5 Battery :-
बैटरी की बात करे , तो 6800MAH की पावरफुल बैटरी का स्पोर्ट मिलता है । जिसे चार्ज करने के लिए दिया गया है 80W का सुपर VOOC वायर्ड चार्जर जो केवल 54मिनट्स में 100%चार्ज के सकता है । वन टाईम चार्ज के बाद आराम से 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है ।
OnePlus Nord 5 Price:-
अब बात आती है इतनी फीचर वाला फोन हमें कितने का मिलता है, तो इसका Price Shopping Site पर, Amazon, Flipkart पर
8Ram, 256ROm (31,999) , 12Ram,256Rom (34,999) है। इस फोन में आपको 3 कलर मिलते है Dry Ice,Marble Sands, or Phantom Grey आप अपने पसंद का कलर ले सकते है ।



