| जितने भी लोग Apple के दीवाने हैं वो अपना दिल संभाल ले क्योंकि जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो दिन आ गया हैं, बस कुछ समय के बाद शुरू होने वाला हैं "Apple Event 2025". जिसमे वो सब आपको देखने को मिलेगा जो आप कब से सुन रहे हैं, कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में Apple अपना एक नया अल्ट्रा थिन Air मॉडल भी शामिल करने जा रही हैं। वैसे तो इस इवेंट में और भी प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जैसे, Apple Watches, Airpods,Iphone 17, IPhone 17 pro, Iphone 17 Pro Max. विस्तार से जानते हैं की क्या विशेषताएं शामिल हैं इस इवेंट में। |
Apple Event 2025: कब और कहाँ होने वाला है?
एप्पल का Apple का “Awe-Dropping” इवेंट 9 सितंबर 2025 को स्टीव जॉब्स थिएटर (Steve Jobs Theater), Apple Park, Cupertino, California में भारत के समय के अनुसार रात को 10.30 पर आयोजित होगा। यह जानकारी कई प्रमुख मीडिया रिपोर्टों में संकलित की गई है। इस इवेंट को एप्पल टीवी या यूट्यूब पर या Apple. Com पर देखा जा सकता है।
Apple Event 2025 Highlight:
- नए डिजाइन और A19 Bionic चिप के साथ iphone की 17 Series को लॉन्च किया जायेगा।
- हेल्थ ट्रेकिंग को और बेहतर बनाया गया है अपग्रेडशन के साथ apple वॉच 11 Sersies में।
- पॉवरफुल बैटरी और M4 चिप के साथ मिलेगा न्यू Mac Book Pro और Air
- Apple के हर डिवाइस में स्मार्ट AI फीचर देखने को मिल सकते है।
Apple Event 2025 का सबसे बड़ा आकर्षक का केंद्र होगा 17 सीरीज , क्योंकि इस बार कम्पनी ने डिजाइन से लेकर कैमरे तक बहुत नये बदलाव किये है । जो लोगो को बहुत पसंद आने वाले हैँ ।
Iphone 17 Design, Camera Upgrades,Battery and Performance:
17 को अल्ट्रा थिन रखा गया है , लगभग बिना बॉर्डर स्क्रीन के ,टाइटनियम का मजबूत फ्रेम दिया गया है । ओर एक नया पास्टल कलर वैराइंट शामिल किया गया है । कैमरे में रियल कैमरा 48 मेगापिक्स का AI फोटोग्राफी का दिया गया है । वही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड के साथ 48 मैगापिक्सल का टेलीफोटों लेन्स भी दिया गया है । जिस से आप जितनी चाहे फोटो कैप्चर कर सकते है । 10X Periscope Zoom Pro Models के साथ अल्ट्रा Low लाइट परफॉरमेस भी साथ मिलने वाला है ।
17 सीरीज़ में नया A 19 चिप लगाया गया है जिसके वजह से ये ओर भी तेज़ी ओर पावरफुल तरीके से काम करने में सक्षम है। फास्ट चार्जइंग ओर मांगसेफ में काफ़ी इम्प्रूवमेंट की गयी है एक बार फुल चार्ज करने पर आराम से 2 दिन का बैकअप मिलता है ।
Expected Price: In India
- Iphone 17 : ₹79,990 से शुरू
- Iphone 17 Plus : 89,990 से शुरू
- Iphone 17 Pro : 1,29,990 से शुरू
- Iphone 17 Pro Max 1,49,990 से शुरू
IOS 19 – The Smarter Experience
Apple ने अबकी बार iOS 19 को पूरी तरह से AI powered बनाया है। अब स्मार्ट siri भी Chatgpt जैसे बिलकुल रियस्टिक बातचीत कर पायेगी। AI फोटो एडिटिंग की मदद से बस एक क्लिक में फोटो को इन्हेन्स किया जा सकता हैं और फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। Pricvacy & सिक्योरिटी में भी वृद्धि की गयी हैं अप्प ट्रैकिंग को ज्यादा सख्त किया गया है। बेटरी सेवर मोड में अब 25% का बेहतर बैकअप देखने को मिल सकता है। Lock screen or widgets को और कस्टमइजेशन के विकल्प देखने को मिल सकते हैँ।
Apple Watch Series 11
Apple ने अपनी स्मार्ट वॉचेस में भी कुछ बदलाव किये हैँ । Blood Suger Monitoring (शुगर मरीज़ों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है )
लॉन्ग लस्टिंग बैटरी लाइफ मिलेगी अब 2 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर पायेंगे न्यू Apple Watch को ।
एक न्यू फीचर के साथ एमरजेंसी हेल्थ अलर्ट का ओप्शन दिया जाएगा ।
New Mack Book & IPad अपडेटस
MacBook Pro Air में अब नए M4 चिप के साथ देखने को मिल सकत है , जिसमे आपको 20 घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है । इस बार अपने बेहतर डिस्प्ले ओर अल्ट्रा थिन डिज़ाइन के साथ सभी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है । iPad प्रो में OLED स्क्रीन ओर गेमिंग परफॉर्मेंस को भी अपग्रेड किया गया है। जिस से गेमिंग एक्सपेरियंस ओर बेहतर होने वाला है ।
Apple Vision Pro 2 Launch
एप्पल ने इस बार अपना AR /VR हैंडसेट का नया वर्जन Vision Pro 2 मार्किट में उतारा है । AI बेस्ड फीचर्स का अनुभव, वजन में बिल्कुल हल्का ओर लम्बी बैटरी लाइफ से एक्सपेरियंस किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 3,00,000 से शुरू होगी ।
Apple का AI भविष्य :
Apple ने साफ तौर पर बोल दिया है की अब से उनका Focus AI पर ओर AR /VR पर ज़्यादा है । Ipad, Iphones And Macbook सबमें में अप्पल ने AI फीचर डाले है। फ्यूचर में इन्ही का ज़्यादा ट्रेंड देखनो को मिलेगा ।अप्पल का कहना है कि आने वाले समय में AI Based Apps और इकॉसिस्टम कम्पनी को अलग पहचान देगी ।
निष्कर्ष :
2025 का ये इवेंट सभी के लिए सबसे नया ओर अलग अनुभव होगा । Apple Event 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एप्पल केवल फोन हि नही बनाता, बल्कि यह पुरा इकॉसिस्टम रेडी करता है । iphone 17 Series ओर IOS 19 ने अच्छी खासी तारीफ बाटोरी है । लेकिन Ai integration ओर apple vision pro ने भी सभी को भविष्य की सैर करवा दी। अब सवाल ये है की आपको Apple Event 2025 का कोनसा का product सबसे अच्छा लगा है Apple की Watch Series या फिर Iphone 17 Series या Ios 19 हमें कमैंट्स करके जरूर बताएं ।
FAQ – Apple Event 2025
Q1. Apple Event 2025 कब हुआ?
Ans. Apple Event 2025, सितंबर 2025 में आयोजित किया गया।
Q2. iPhone 17 कब लॉन्च होगा India में?
Ans. iPhone 17 सीरीज़ भारत में अक्टूबर 2025 से उपलब्ध होगी।
Q3. iOS 19 किन डिवाइस पर चलेगा?
Ans. iPhone 12 और उसके बाद के सभी iPhones पर iOS 19 अपडेट मिलेगा।
Q4. Apple Vision Pro 2 की कीमत कितनी है?
Ans. इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹3,00,000 रखी गई है।


