आज के इस डिजिटल युग में, व्हाट्सएप्प को सबसे पसंदीदा चैटिंग एप्प माना जाता है , क्योंकि इस एप्प के इस्तेमाल से हम बिलकुल फ्री में लोगो से बात कर सकतें हैं । मैसेज भेज सकते है ,वॉइस् कॉल पर बात कर सकते है ,ओर थो ओर फ्री में वीडियो कॉल भी कर सकते है । इसलिये हम सभी इसे इतना पसंद करते हैं । अगर आप एक नये यूजर है जिसे व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करना नही आता , ओर आप इसे सिखना चाहते है थो आपके लिए ये गाइडलाइन एक दम सही है ।
![]() |
| How To Use WhatsApp : व्हाट्सएप्प को कैसे इस्तेमाल करें। |
How To Download And Install Whatsapp
1 सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प को इंस्टाल या डाउनलोड करना होगा ,अगर आप एक एंड्राइड यूजर है थो आपको प्लेस्टोर में जाकर व्हाट्सएप्प सर्च करना है ओर उसे डाउनलोड या इनस्टॉल करना है ।
2 ओर अगर आप एक आइफोन यूजर है थो आपको एप्प स्टोर में जाकर , व्हाट्सएप्प सर्च करना है ओर उसे इनस्टॉल करना है ।
How To Set Up Whatsapp Account
व्हाट्सएप्प डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे ओर अपना मोबाइल नंबर एंटर करे ओर फिर OTP से वेरिफाई करें । अब आपको अपना नाम ओर प्रोफाइल फोटो ऐड करना है। अब सेटिंग में जाकर ,प्राइवेसी ओप्शन में से अपना( प्रोफाइल फोटो,लास्ट सीन )ओर बाकी चीज़े ठीक करे ।
How To Receive And Send Messages
एप्प को ओपन करे ओर निचे न्यू चैट वाले आइकॉन पर क्लिक करे ओर कॉन्टेक्ट चुने ओर मेसेज लिखें ओर भेज दे। आप यहां पर , (फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, लॉकेशन, ओर अपनी वॉइस भी भेज सकते है । आप अपनी चैट को ओर मज़ेदर बनाने के लिए ,इमोजि ओर स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैँ।
How To Make Voice And Video Calls
आप किसी भी चैट को ओपन करे ओर ऊपर की ओर राइट साइड में कॉल वाले आइकॉन पर Click करके वॉइस ओर कैमरे वाले आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो कॉल कर सकते हैँ । आप एक साथ ,1 से अधिक लोगो से बात कर सकते है ,ग्रूप वीडियो कॉल से जो सबसे अच्छा फीचर है , अपने परिवार से एक साथ बात कर सकते है ।
How To Create And Manage Group: -
अपने व्हाट्सएप्प स्क्रीन पर ग्रूप वाले आइकॉन पर क्लिक करें, अब नीचे राइट साइड में हरे रंग वाले प्लस के निशान को दबाएं, अब आप जिन जिन लोगो को ग्रुप में जोड़ना चाहते है उनको सेलेक्ट करे , याद रहे सेलेक्ट करने के लिए आपको कांटेक्ट पर लॉन्ग प्रेस करना है फिर , ग्रीन क्लिक होगा। सभी मेंबर्स को सेलेक्ट करने के बाद ,ऊपर की साइड न्यू ग्रुप पर क्लिक करे ओर अब आगे चलिए ओर अपने ग्रुप को एक अच्छा नाम दीजिये,इस तरह आप बहुत आसानी से ग्रुप बना सकते है ओर ग्रुप चैट कर सकते है ।
How To Use Whatsapp Status Feature
व्हाट्सएप्प के स्टेटस फीचर के लिए आपको स्टेटस वाले टेब में जाकर वीडियो, फोटों ओर टेक्स्ट को शेयर करना है, ओर आपका स्टेटस 24 घंटे के लिए दिखाई देगा । इसके साथ आप अपना स्टेटस किस किस को दिखाना चाहते हो ये आप सिलेक्ट कर सकते हो सेटिंग की प्राइवेसी में जाकर ।
Whatsapp settings and privacy
व्हाट्सएप्प का लास्ट सीन ओर ऑनलाइन ,प्रोफाइल फोटो , अबाउट ,लिंक स्टेटस अप्प लॉक ,चैट लोक ये सब आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हो Two Step Verification से आप अपना व्हाट्सप्प सिक्योर कर सकते हो ताकि आपका अकाउट कोई हैक ना कर सके । किसी को आप पसंद ना करते हो थो ब्लॉक या अनब्लॉक के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है । फोटों, वीडियो, ओर टेक्स्ट का बैकअप ले सकते है गूगल ड्राइव (Android) Icloud (Iphone) .
Whatsapp Web And Desktop
आप व्हाट्सएप्प को अपने PC या लैपटॉप में भी चला सकते हैं, बस आपको लैपटॉप में Web. Whatsapp. com को ओपन करना है , आपको फोन वाले व्हाट्सएप्प मे लिंकेड डिवाइस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर के QR कोड को स्कैन करना है ,ओर आप बहुत आसानी से कॉल्स,मैसेजेज ओर वीडियो कॉल को PC से मैनेज कर सकते हो ।
Whatsapp Tips And Tricks
Whatsapp Pay :- अगर आप किसी को पेमेंट करना चाहते हो थो वो भी आप व्हाट्सएप्प पे से कर सकते हो ,बिना किसी प्रोब्लम के।
Chat Lock अगर आप अपनी बातों को गोपनीय रखना चाहते है थो आप अपनी चैट को लॉक कर सकते है ,जिस आपकी चैट खुद व्हाट्सएप्प भी नही देख सकता है ।
Broadcast List अगर आप किसी मैसेज ,फोटो या वीडियो को एक साथ बहुत से लोगो को भेजना चाहते हो तो आपका काम आसान करेगा ये फीचर ।
Disappearing messages आप किसी से चैट पर बात कर रहे हो ,थो आप सेट कर सकते हो कि एक पर्टिकुलर टाइम पर आप दोनो की चैट आटोमेटिक्ली Delete हो जाए । ये फीचर भी बहुत अच्छा है ।
Pin Top :- जरूरी चैट को आप सबसे ऊपर पिन कर सकते है , मैसेज आने पर भी वो चैट सबसे ऊपर शो होगी आपको ।
Starred: - आपके जरूरी मैसेज , को आप यहाँ पर सेव कर सकते है।
निष्कर्ष
अब आप समझ गये होंगे की व्हाट्सएप्प को कैसे इस्तेमाल करना है,आज के समय व्हाट्सएप्प एक मैसेजेज अप्प ही नही बल्कि एक सेफ बातचीट करने का अच्छा प्लेटफोम है, जो अपने कॉस्टर के डाटा का पुरा ध्यान रखता है , ओर हमे भी पुरा कंट्रोल देता है। आपको भी एक बार अपने व्हाट्सएप्प की सेटिंग को सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिये ताकि आपको भी व्हाट्सएप्प का ओर अधिक अनुभव हो जाये, अगर आपको कुछ पूछना हो थो आप हमे कमैंट्स कर सकते हैँ।




