दोस्तों अगर आपको भी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने में प्रॉब्लम आ रही है, या फिर आप समझ नहीं पा रहे है की इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें, तो फ़िक्र मत कीजिये इस लेख में, आप सिख जायेंगे की किस तरह आप अपने Instagram Account ko Private करें, नीचे दिए गए Steps को फ़ॉलो करें।
![]() |
Instagram Account ko Private |
सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल में login करना है, अभी आपके सामने Main पेज Open हो चूका है,नीचे राइट साइड main आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिख रहा होगा जहाँ पर आपकी फोटो या logo लगा है इस पर क्लिक करें,जैसा की नीचे दिखाया गया है।
आप जैसे ही इस क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी, अभी आपको राइट साइड ऊपर कार्नर में 3 लाइन दिख रही है, आपको उन पर क्लिक करना है। सेटिंग ओपन हो चुकी हैं थोड़ा स्क्रॉल करना हैं।आपको यहां पर Account Privacy का ऑप्शन दिख रहा होगा, जैसा नीचे दिखाया गया है, इसे आपको ऑन करना है, ऑन करते ही एक pop up ओपन होगा Switch To Private Account लिखा होगा, बस उस पर क्लिक करना है, अब आपका अकाउंट प्राइवेट हो चूका है।
Conclusion :-
अगर आप इन steps को फ़ॉलो करते है तो आप भी बहुत आसानी से अपने Instagram Account को प्राइवेट कर सकते है। जानकारी अच्छी लगी तो एक कमैंट्स जरूर करें, और Tech नॉलेज के लिए हमेशा Techlearn97 पर Visit करते रहे। धन्यवाद!