आज के डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया का क्रेज बहुत बढ़ गया है, लेकिन कई बार लोग अपनी Instagram ID Permanently Delete or Deactivate को करना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको 2025 का अपडेटेड तरीका बताएंगे – वो भी Step-by-Step Points के साथ। दोस्तों अगर आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो आप सीख जाएंगे कि किस तरह से इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करना होता है।
Instagram ID Delete करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
एक बार अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद उसे वापस रिकवर नहीं किया जा सकता। आपकी सारी फोटो, वीडियो, फॉलोअर्स और चैट्स भी हट जाएंगी। अगर आप सिर्फ कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं तो अकाउंट को Temporarily Disable करना बेहतर ऑप्शन है।
How To Delete Instagram Account Permanently:-
Step 3:-
जैसे ही अकाउंट सेंटर पर क्लिक करोगे कुछ और ऑप्शन खुल जायेंगे, यहां आपको अकाउंट सेटिंग में 2ंnd no. पर पर्सनल डिटेल का ऑप्शन दिखेगा, बस उस पर क्लिक करना है आपको। आपकी पर्सनल डिटेल खुल जाएगी।
Step 4:-
यहां पर आपको ईमेल, मोबाइल No. और Date Of Birth (DOB) दिख रही होगी, उसके नीचे की और एक ऑप्शन है Account Ownership And Control उस पर क्लिक करें, एक नया पेज ओपन होगा।
Step 5:-
यहां लिखा होगा Deactivation and Deletion. इसपर क्लिक करो, अब अपने सामने 2 ऑप्शन खुल जायेंगे। 1 Deactivation and 2 Deletion. अगर आप अपने अकाउंट को Deactivation करते हो तो आपको उस पर क्लिक करना है, आगे आपसे पासवर्ड मांगेगा आपको डाल देना है पासवर्ड और आपका अकाउंट Deactivation हो जायेगा। लेकिन आप चाहते हो, Instagram ID Permanently Delete करना तो आपको Deletion वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपसे कारण पूछेगा, कारण बताकर क्लिक करना और अपना पासवर्ड डालना आपका आकउंट डिलीट हो जायेगा।
Conclusion :-
उम्मीद करता हूँ आपको हमारा लेख (How To Delete Instagram Account) पसंद आया होगा, अब आप सिख गए होंगे की किस तरह से Instagram ID Permanently Delete or Deactivate कर सकते हैं। अगर आपको इस लेख में किसी तरह की गलती लगी हो तो, हमें कमेंट कर के जरूर बताये ताकि हम अगले लेख में वो गलती ना दोहराएं। धन्यवाद!